मानवता हिताय सेवा समिति के संस्थापक अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु' जिनका जन्म 02अक्टूबर1973ई0को तहसील पुवायां जिला शाहजहांपुर के ददिउरी सुनासिर गांव मेँ पुवायां राजा के प्रतिनिधि खानदान में हुआ था.जिनके पिता का नाम प्रेमराज वर्मा s/oमूलाराम व माता छत्रा देवी.
पिता प्रेमराज वर्मा सन 1970ई0 जनपद पीलीभीत के ग्राम अमराकरोड़(बीसलपुर)के एक विद्यालय सरदार बल्लभ भाई पटेल हायर सेकेंडरी स्कूल मेँ शिक्षण कार्य करने लगे थे. अपने पैत्रक गांव से जहाँ आना जाना था. अपने जन्म के कुछ दिनों बाद ही अशोक को अपने मातापिता व अपने तीन वर्षीय भाई अनूप के साथ बीसलपुर-बिलसंडा मार्ग पर स्थित भीकमपुर गांव के समीप ग्राम खजुरिया नवीराम में आ जाना पड़ा.अशोक की शैशवावस्था ग्राम खजुरिया नवीराम मेँ ही बीती लेकिन भाई अनूप की डायरिया मेँ मृत्यु हो जाने के बाद बीसलपुर मेँ युवावस्था तक का जीवन बीता .यहीं रह कर अपनी शिक्षा प्राप्त की.बीएड(1994)एस एस कालेज शाहजहांपुर व व्यक्तिगत एम ए(समाजशास्त्र,हिन्दी)बरेली कालेज बरेली से किया.पैत्रक गांव ददिउरी सुनासिर ग्राम पूजा,विभिन्न पर्वों व अवकाश के दिनों ही आना जाना हो पाता.पिता जी के सेवानिवृत होजाने के बाद ही वहां अधिकांश समय व्यतीत करना सुगम हो सका.
अशोक इस समय समाज में वैचारिक क्रान्ति,अध्यापन कार्य, साक्षरता अभियान,आदि मेँ लगे हुए हैं.इण्टरनेट वैचारिक क्रान्ति का भी वे एक आंशिक अंग बन चुके हैँ.किशोरावस्था समाप्त होते ही वे सुनील कुमार शर्मा'सम्वेदी',सर्वेश सिंह कुशवाह,सर्वेश सिंह,नरेश शर्मन,छत्रपाल पटेल,नरेश राठौर,आदि के साथ सामाजिक बौद्धिक क्रियाकलाप मेँ जुट चुके थे.स्पर्श पत्रिका के दो अंको का सम्पादन व प्रकाशन भी किया.मर्म युग पत्रिका के उपसम्पादक भी रहे.सन1998ई0मेँ मानवता हिताय विकास मंच की स्थापना की.सन 2000ई0 मेँ स्पर्श साहित्य समिति की स्थापना की. समाजसेवी भगवान दास प्रजापति, मोहल्ला दुर्गाप्रसाद ,बीसलपुर(पीलीभीत)के लिए भी कार्य किया.सोमवार,20दिसम्बर2010ई0 को सांयकाल लगभग 6.02 PM पर मेरा साक्षात्कार राजेन्द्र प्रताप सिंह(भैया जी) संस्थापक श्रीअर्द्धनारीश्वर धाम नाथनगरी सेवा समिति,गली न.04 सैनिक कालोनी,बरेली(उप्र) से हुआ.तब दक्षिण व वामपंथी शक्ति की मिलन ऊर्जा व शक्ति पर चर्चा हुई.जहां सब कुछ ठीक था लेकिन निर्गुण उपासना व योग के बिना मेरे लिए सब व्यर्थ.हालांकि भैया जी के प्रति उनमेँ सम्मान बना हुआ है.
18 जून सन2010ई0 को मानवता हिताय सेवा समिति की स्थापना की योजना बन चुकी थी.जिसमे श्यामाचरन वर्मा की सराहनीय भूमिका रही........
ओ3म - आमीन!