रविवार, 6 नवंबर 2011

नि:शुल्क साक्षरता कार्यक्रम की घोषणा व सक्षरता केन्द्र की स्थापना

रविवार ,अषाढ शुक्ल 10 . दस जुलाई2011ई0! शाहजहांपुर का मीरानपुर कटरा ,मानवता हिताय सेवा समिति ,उप्र द्वारा यहां भी एक केन्द्र स्थापित किया गया है , जहां पर अल्पसंख्यक ,दलित , विकलांग . आदि निरक्षर बालक बालिकाओं को नि:शुल्क साक्षर बनाया जायेगा . समिति के संस्थापक व सचिव अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु'ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अन्य कुछ नगरों व गांव की तरह अब यहाँ भी नि:शुल्क साक्षरता व संस्कार केन्द्र चलाया जायेगा .यह केन्द्र मो.अहिरान में शेरसिंह यादव के मकान पर राजीव यादव के संचालन मेँ चलाया जायेगा .


यह घोषणा समिति के द्वारा सम्पन्न हुई एक विचार गोष्ठी मेँ अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु'के द्वारा लिया गया .विचार गोष्ठी की अध्यक्षता श्यामाचरन वर्मा व संचालन राजीव यादव ने किया .


in facebook सर्च

<manavatahitaysevasamiti>

----------
मेरें Nokia फ़ोन से भेजा गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें