रविवार, 6 नवंबर 2011

अधिकारियों की लापरवाही :एलटी लाइन बनी छात्राओं के लिए मुसीबत

शनिवार ,अश्विन कृ. बारह ,24 सित .2011ई0!
इसे विद्युत विभाग की लापरवाही ही कहा जायेगा. क्योंकि लगातार उच्च अधिकारियों ने नगर खुदागंज मार्ग स्थित आर्य कन्या इंटर कालेज के ऊपर से निकाली विद्युत एलटी लाइन अभी तक नहीं हटवायी. जिस कारण उससे विद्यालय मेँ शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं को खतरा बना हुआ है. मानवता हिताय सेवा समिति उप्र के संस्थापक व आदर्श बाल विद्यालय इण्टर कालेज के अध्यापक अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु' ने कहा कि विभाग द्वारा निकाली गयी एलटी लाइन विद्यालय के समीप होना खतरा है .जो छात्राओं के ऊपर मंड़राता रहता है .नगरवासियों व जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वे एकजुट होकर विभागीय उच्च अधिकारियों से वार्ता करें और इस लाइन को दूसरी जगह से निकलवायें तभी यहां पढ़ने वाली छात्रायें सुरक्षित रह सकती है .
अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु' दैनिक समाचार पत्र खुसरो मेल द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता मेँ बोल रहे थे इस अवसर पर डा. असद अहमद कलीमी ने कहा कि विद्यालय परिसर मेँ एलटी लाइन टूटकर गिरने से विद्यालय मेँ शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं मेँ अभी तक भय व्याप्त है.लाइन हटे

<ashokbindu.blogspot.com>

----------
मेरें Nokia फ़ोन से भेजा गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें