रविवार, 6 नवंबर 2011

हिन्दी दिवस पर विचार गोष्ठी

मीरानपुर कटरा , मानवता हिताय सेवा समिति द्वारा हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य मेँ एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया . जिसमेँ संस्था के संस्थापक अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु' ने कहा कि हिन्दी हमारी मातृ भाषा है राष्ट्र भाषा व क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान आवश्यक है . आज हमारे देश मेँ विदेशी भाषा की अपेक्षा राष्ट्र भाषा व क्षेत्रीय भाषाओं का विकास ही देश मेँ एकता स्थापित करने मेँ योगदान दे सकता है .गोष्ठी की अध्यक्षता श्यामाचरन वर्मा व संचालन राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने किया .


in facebook सर्च

<manavatahitaysevasamiti>

----------
मेरें Nokia फ़ोन से भेजा गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें