----------
मेरें Nokia फ़ोन से भेजा गया
बुधवार, 23 नवंबर 2011
गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस !
वही कौम व देश आगे बढ़ता है जिसको मानने वाले अपनी कौम व देश के लिए बलिदान करने को तैयार होते हैँ.माया,मोह, लोभ व काम पर नियंत्रण के बिना भक्ति भक्ति नहीँ .भक्ति यानि कि दीवानगी.दीवानगी यानि कि अपने लक्ष्य या मिशन के लिए तन ,मन व वचन से समर्पित हो जाना.हमारा एक जयघोष है जय कुरान जय कुरुशान.वैसे मैं जातिवादी व्यवस्था की अपेक्षा वर्ण व्यवस्था का पक्षधर हूँ लेकिन तब भी! मुझे परम्परागत समाज कुर्मी जाति अर्थात कुर्मि क्षत्रिय के अन्तर्गत रखती है.जो कि एक राजा कुरु के उन वंशजों से सम्वंधित है जो कि कृषि कार्य को भी देखने लगे थे.कुरु अर्थात कु और रु,जिसका अर्थ है बुराईयों से बचा कर अच्छाईयों की ओर ले जाने वाला. कुरुक्षेत्र की शान अर्थात कुरुशान (गीता)आज भी प्रासांगिक है. गुरु गोविन्द सिंह का जीवन जिसका व्यवहार पक्ष है कि अपने लक्ष्य या मिशन के लिए माता पिता,बच्चों की कुर्बानी तक के लिए तैयार रहना.यही वास्तव मेँ क्षत्रियत्व की असली पहचान है. आज के ठाकुर व गौरवशाली भारत के क्षत्रियों मेँ अंतर है. मेरे लिए धरती के पहले क्षत्रिय ऋषभ देव जो जिनों के प्रथम महापुरुष कहलाये .जिन का अर्थ जितेन्द्रिय
बुधवार, 9 नवंबर 2011
मानवता हिताय सेवा समिति का मतदाता जागृति अभियान प्रारम्भ
कटरा शाहजहांपुर, मानवता हिताय सेवा समिति उप्र के तत्वावधान मेँ गुरुनानक जयन्ती के अवसर पर मतदाता जागृति अभियान की शुरुआत की गयी.जलालाबाद रोड स्थित प्रसाद विद्या मन्दिर में जागरुक नागरिकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति मेँ लोकतंत्र में मतदाता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समिति के संस्थापक अशोक कुमार वर्मा'बिन्दु' ने बताया कि मैं प्रजातंत्र में पहले प्रजा को ही दोषी मानता हूँ.जो मंत्री विधायक आदि बन कर भ्रष्ट तंत्र को बढ़ावा देते हैं उन्हें आखिर चुनकर भेजती तो प्रजा ही है.गुरु नानक जी को स्मरण करते हुए उन्होने कहा कि समाज व मानवता के विकास में आज भी नानक जी जैसे संतों की आवश्यकता है.जो अंधेरी गलियों में भी प्रकाश करने को आते जाते रहते हैं.आज के संत जब नगर या गांव में आते हैं तो भौतिक चमक दमक की गलियों में आकर बापस हो जाते हैँ.कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामाचरण वर्मा व कार्यक्रम का संचालन वैभव सक्सेना ने किया.इस अवसर पर शेर सिंह,मनोज,सुजाता देवी शास्त्री,नवलकिशोर,आशांक बाबू गुप्ता,अभयप्रताप,विक्रान्त प्रताप,मोहित गंगवार,मो.खालिद अली ,शेरसिंह,रुकुम सिंह ,अनुज सिंह ,आदि उपस्थित रहे .
----------
मेरें Nokia फ़ोन से भेजा गया
रविवार, 6 नवंबर 2011
अधिकारियों की लापरवाही :एलटी लाइन बनी छात्राओं के लिए मुसीबत
शनिवार ,अश्विन कृ. बारह ,24 सित .2011ई0!
इसे विद्युत विभाग की लापरवाही ही कहा जायेगा. क्योंकि लगातार उच्च अधिकारियों ने नगर खुदागंज मार्ग स्थित आर्य कन्या इंटर कालेज के ऊपर से निकाली विद्युत एलटी लाइन अभी तक नहीं हटवायी. जिस कारण उससे विद्यालय मेँ शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं को खतरा बना हुआ है. मानवता हिताय सेवा समिति उप्र के संस्थापक व आदर्श बाल विद्यालय इण्टर कालेज के अध्यापक अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु' ने कहा कि विभाग द्वारा निकाली गयी एलटी लाइन विद्यालय के समीप होना खतरा है .जो छात्राओं के ऊपर मंड़राता रहता है .नगरवासियों व जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वे एकजुट होकर विभागीय उच्च अधिकारियों से वार्ता करें और इस लाइन को दूसरी जगह से निकलवायें तभी यहां पढ़ने वाली छात्रायें सुरक्षित रह सकती है .
अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु' दैनिक समाचार पत्र खुसरो मेल द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता मेँ बोल रहे थे इस अवसर पर डा. असद अहमद कलीमी ने कहा कि विद्यालय परिसर मेँ एलटी लाइन टूटकर गिरने से विद्यालय मेँ शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं मेँ अभी तक भय व्याप्त है.लाइन हटे
इसे विद्युत विभाग की लापरवाही ही कहा जायेगा. क्योंकि लगातार उच्च अधिकारियों ने नगर खुदागंज मार्ग स्थित आर्य कन्या इंटर कालेज के ऊपर से निकाली विद्युत एलटी लाइन अभी तक नहीं हटवायी. जिस कारण उससे विद्यालय मेँ शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं को खतरा बना हुआ है. मानवता हिताय सेवा समिति उप्र के संस्थापक व आदर्श बाल विद्यालय इण्टर कालेज के अध्यापक अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु' ने कहा कि विभाग द्वारा निकाली गयी एलटी लाइन विद्यालय के समीप होना खतरा है .जो छात्राओं के ऊपर मंड़राता रहता है .नगरवासियों व जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वे एकजुट होकर विभागीय उच्च अधिकारियों से वार्ता करें और इस लाइन को दूसरी जगह से निकलवायें तभी यहां पढ़ने वाली छात्रायें सुरक्षित रह सकती है .
अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु' दैनिक समाचार पत्र खुसरो मेल द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता मेँ बोल रहे थे इस अवसर पर डा. असद अहमद कलीमी ने कहा कि विद्यालय परिसर मेँ एलटी लाइन टूटकर गिरने से विद्यालय मेँ शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं मेँ अभी तक भय व्याप्त है.लाइन हटे
----------
मेरें Nokia फ़ोन से भेजा गया
हिन्दी दिवस पर विचार गोष्ठी
मीरानपुर कटरा , मानवता हिताय सेवा समिति द्वारा हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य मेँ एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया . जिसमेँ संस्था के संस्थापक अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु' ने कहा कि हिन्दी हमारी मातृ भाषा है राष्ट्र भाषा व क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान आवश्यक है . आज हमारे देश मेँ विदेशी भाषा की अपेक्षा राष्ट्र भाषा व क्षेत्रीय भाषाओं का विकास ही देश मेँ एकता स्थापित करने मेँ योगदान दे सकता है .गोष्ठी की अध्यक्षता श्यामाचरन वर्मा व संचालन राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने किया .
in facebook सर्च
<manavatahitaysevasamiti>
----------
मेरें Nokia फ़ोन से भेजा गया
नि:शुल्क साक्षरता कार्यक्रम की घोषणा व सक्षरता केन्द्र की स्थापना
रविवार ,अषाढ शुक्ल 10 . दस जुलाई2011ई0! शाहजहांपुर का मीरानपुर कटरा ,मानवता हिताय सेवा समिति ,उप्र द्वारा यहां भी एक केन्द्र स्थापित किया गया है , जहां पर अल्पसंख्यक ,दलित , विकलांग . आदि निरक्षर बालक बालिकाओं को नि:शुल्क साक्षर बनाया जायेगा . समिति के संस्थापक व सचिव अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु'ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अन्य कुछ नगरों व गांव की तरह अब यहाँ भी नि:शुल्क साक्षरता व संस्कार केन्द्र चलाया जायेगा .यह केन्द्र मो.अहिरान में शेरसिंह यादव के मकान पर राजीव यादव के संचालन मेँ चलाया जायेगा .
यह घोषणा समिति के द्वारा सम्पन्न हुई एक विचार गोष्ठी मेँ अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु'के द्वारा लिया गया .विचार गोष्ठी की अध्यक्षता श्यामाचरन वर्मा व संचालन राजीव यादव ने किया .
in facebook सर्च
<manavatahitaysevasamiti>
----------
मेरें Nokia फ़ोन से भेजा गया
सदस्यता लें
संदेश (Atom)