----------
मेरें Nokia फ़ोन से भेजा गया
बुधवार, 23 नवंबर 2011
गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस !
वही कौम व देश आगे बढ़ता है जिसको मानने वाले अपनी कौम व देश के लिए बलिदान करने को तैयार होते हैँ.माया,मोह, लोभ व काम पर नियंत्रण के बिना भक्ति भक्ति नहीँ .भक्ति यानि कि दीवानगी.दीवानगी यानि कि अपने लक्ष्य या मिशन के लिए तन ,मन व वचन से समर्पित हो जाना.हमारा एक जयघोष है जय कुरान जय कुरुशान.वैसे मैं जातिवादी व्यवस्था की अपेक्षा वर्ण व्यवस्था का पक्षधर हूँ लेकिन तब भी! मुझे परम्परागत समाज कुर्मी जाति अर्थात कुर्मि क्षत्रिय के अन्तर्गत रखती है.जो कि एक राजा कुरु के उन वंशजों से सम्वंधित है जो कि कृषि कार्य को भी देखने लगे थे.कुरु अर्थात कु और रु,जिसका अर्थ है बुराईयों से बचा कर अच्छाईयों की ओर ले जाने वाला. कुरुक्षेत्र की शान अर्थात कुरुशान (गीता)आज भी प्रासांगिक है. गुरु गोविन्द सिंह का जीवन जिसका व्यवहार पक्ष है कि अपने लक्ष्य या मिशन के लिए माता पिता,बच्चों की कुर्बानी तक के लिए तैयार रहना.यही वास्तव मेँ क्षत्रियत्व की असली पहचान है. आज के ठाकुर व गौरवशाली भारत के क्षत्रियों मेँ अंतर है. मेरे लिए धरती के पहले क्षत्रिय ऋषभ देव जो जिनों के प्रथम महापुरुष कहलाये .जिन का अर्थ जितेन्द्रिय
बुधवार, 9 नवंबर 2011
मानवता हिताय सेवा समिति का मतदाता जागृति अभियान प्रारम्भ
कटरा शाहजहांपुर, मानवता हिताय सेवा समिति उप्र के तत्वावधान मेँ गुरुनानक जयन्ती के अवसर पर मतदाता जागृति अभियान की शुरुआत की गयी.जलालाबाद रोड स्थित प्रसाद विद्या मन्दिर में जागरुक नागरिकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति मेँ लोकतंत्र में मतदाता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समिति के संस्थापक अशोक कुमार वर्मा'बिन्दु' ने बताया कि मैं प्रजातंत्र में पहले प्रजा को ही दोषी मानता हूँ.जो मंत्री विधायक आदि बन कर भ्रष्ट तंत्र को बढ़ावा देते हैं उन्हें आखिर चुनकर भेजती तो प्रजा ही है.गुरु नानक जी को स्मरण करते हुए उन्होने कहा कि समाज व मानवता के विकास में आज भी नानक जी जैसे संतों की आवश्यकता है.जो अंधेरी गलियों में भी प्रकाश करने को आते जाते रहते हैं.आज के संत जब नगर या गांव में आते हैं तो भौतिक चमक दमक की गलियों में आकर बापस हो जाते हैँ.कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामाचरण वर्मा व कार्यक्रम का संचालन वैभव सक्सेना ने किया.इस अवसर पर शेर सिंह,मनोज,सुजाता देवी शास्त्री,नवलकिशोर,आशांक बाबू गुप्ता,अभयप्रताप,विक्रान्त प्रताप,मोहित गंगवार,मो.खालिद अली ,शेरसिंह,रुकुम सिंह ,अनुज सिंह ,आदि उपस्थित रहे .
----------
मेरें Nokia फ़ोन से भेजा गया
रविवार, 6 नवंबर 2011
अधिकारियों की लापरवाही :एलटी लाइन बनी छात्राओं के लिए मुसीबत
शनिवार ,अश्विन कृ. बारह ,24 सित .2011ई0!
इसे विद्युत विभाग की लापरवाही ही कहा जायेगा. क्योंकि लगातार उच्च अधिकारियों ने नगर खुदागंज मार्ग स्थित आर्य कन्या इंटर कालेज के ऊपर से निकाली विद्युत एलटी लाइन अभी तक नहीं हटवायी. जिस कारण उससे विद्यालय मेँ शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं को खतरा बना हुआ है. मानवता हिताय सेवा समिति उप्र के संस्थापक व आदर्श बाल विद्यालय इण्टर कालेज के अध्यापक अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु' ने कहा कि विभाग द्वारा निकाली गयी एलटी लाइन विद्यालय के समीप होना खतरा है .जो छात्राओं के ऊपर मंड़राता रहता है .नगरवासियों व जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वे एकजुट होकर विभागीय उच्च अधिकारियों से वार्ता करें और इस लाइन को दूसरी जगह से निकलवायें तभी यहां पढ़ने वाली छात्रायें सुरक्षित रह सकती है .
अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु' दैनिक समाचार पत्र खुसरो मेल द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता मेँ बोल रहे थे इस अवसर पर डा. असद अहमद कलीमी ने कहा कि विद्यालय परिसर मेँ एलटी लाइन टूटकर गिरने से विद्यालय मेँ शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं मेँ अभी तक भय व्याप्त है.लाइन हटे
इसे विद्युत विभाग की लापरवाही ही कहा जायेगा. क्योंकि लगातार उच्च अधिकारियों ने नगर खुदागंज मार्ग स्थित आर्य कन्या इंटर कालेज के ऊपर से निकाली विद्युत एलटी लाइन अभी तक नहीं हटवायी. जिस कारण उससे विद्यालय मेँ शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं को खतरा बना हुआ है. मानवता हिताय सेवा समिति उप्र के संस्थापक व आदर्श बाल विद्यालय इण्टर कालेज के अध्यापक अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु' ने कहा कि विभाग द्वारा निकाली गयी एलटी लाइन विद्यालय के समीप होना खतरा है .जो छात्राओं के ऊपर मंड़राता रहता है .नगरवासियों व जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वे एकजुट होकर विभागीय उच्च अधिकारियों से वार्ता करें और इस लाइन को दूसरी जगह से निकलवायें तभी यहां पढ़ने वाली छात्रायें सुरक्षित रह सकती है .
अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु' दैनिक समाचार पत्र खुसरो मेल द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता मेँ बोल रहे थे इस अवसर पर डा. असद अहमद कलीमी ने कहा कि विद्यालय परिसर मेँ एलटी लाइन टूटकर गिरने से विद्यालय मेँ शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं मेँ अभी तक भय व्याप्त है.लाइन हटे
----------
मेरें Nokia फ़ोन से भेजा गया
हिन्दी दिवस पर विचार गोष्ठी
मीरानपुर कटरा , मानवता हिताय सेवा समिति द्वारा हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य मेँ एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया . जिसमेँ संस्था के संस्थापक अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु' ने कहा कि हिन्दी हमारी मातृ भाषा है राष्ट्र भाषा व क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान आवश्यक है . आज हमारे देश मेँ विदेशी भाषा की अपेक्षा राष्ट्र भाषा व क्षेत्रीय भाषाओं का विकास ही देश मेँ एकता स्थापित करने मेँ योगदान दे सकता है .गोष्ठी की अध्यक्षता श्यामाचरन वर्मा व संचालन राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने किया .
in facebook सर्च
<manavatahitaysevasamiti>
----------
मेरें Nokia फ़ोन से भेजा गया
नि:शुल्क साक्षरता कार्यक्रम की घोषणा व सक्षरता केन्द्र की स्थापना
रविवार ,अषाढ शुक्ल 10 . दस जुलाई2011ई0! शाहजहांपुर का मीरानपुर कटरा ,मानवता हिताय सेवा समिति ,उप्र द्वारा यहां भी एक केन्द्र स्थापित किया गया है , जहां पर अल्पसंख्यक ,दलित , विकलांग . आदि निरक्षर बालक बालिकाओं को नि:शुल्क साक्षर बनाया जायेगा . समिति के संस्थापक व सचिव अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु'ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अन्य कुछ नगरों व गांव की तरह अब यहाँ भी नि:शुल्क साक्षरता व संस्कार केन्द्र चलाया जायेगा .यह केन्द्र मो.अहिरान में शेरसिंह यादव के मकान पर राजीव यादव के संचालन मेँ चलाया जायेगा .
यह घोषणा समिति के द्वारा सम्पन्न हुई एक विचार गोष्ठी मेँ अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु'के द्वारा लिया गया .विचार गोष्ठी की अध्यक्षता श्यामाचरन वर्मा व संचालन राजीव यादव ने किया .
in facebook सर्च
<manavatahitaysevasamiti>
----------
मेरें Nokia फ़ोन से भेजा गया
मंगलवार, 11 अक्टूबर 2011
मानवता व प्रकृति को बचाओ
इस धरती पर खुशहाली व शान्ति के लिए मानवता व प्रकृति को संरक्षण हर हालत मेँ चाहिए. मानवता व प्रकृति के सामने व्यवधान हैं -मानव के कर्म व व्यवहार.कर्म व व्यवहार के लिए मानव का नजरिया महत्वपूर्ण है . मानव का नजरिया बेहतर बनाने के लिए निरन्तर स्वाध्याय, समृद्ध,चिन्तन,सत्संग, उपासना,आदि आवश्यक है.
गुरुवार, 22 सितंबर 2011
दक्षिण एशियाई देशों में भावी क्रान्ति के मंच की तलाश!
दक्षिण एशिया के देशों की कल्याणकारी जनता को अपने व दक्षिण एशिया की शान्ति व समृद्धि के लिए एक जुट हो जाना चाहिए.
काला धन व भ्रष्टाचार मुद्दे पर जनता की सफलता व क्षेत्र मेँ नये क्रान्तिकारी जन कल्याणकारी विकास के लिए मुहिम छेंड़ी जानी चाहिए.
----------
मेरें Nokia फ़ोन से भेजा गया
शनिवार, 17 सितंबर 2011
संस्थापक : अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु'
मानवता हिताय सेवा समिति के संस्थापक अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु' जिनका जन्म 02अक्टूबर1973ई0को तहसील पुवायां जिला शाहजहांपुर के ददिउरी सुनासिर गांव मेँ पुवायां राजा के प्रतिनिधि खानदान में हुआ था.जिनके पिता का नाम प्रेमराज वर्मा s/oमूलाराम व माता छत्रा देवी.
पिता प्रेमराज वर्मा सन 1970ई0 जनपद पीलीभीत के ग्राम अमराकरोड़(बीसलपुर)के एक विद्यालय सरदार बल्लभ भाई पटेल हायर सेकेंडरी स्कूल मेँ शिक्षण कार्य करने लगे थे. अपने पैत्रक गांव से जहाँ आना जाना था. अपने जन्म के कुछ दिनों बाद ही अशोक को अपने मातापिता व अपने तीन वर्षीय भाई अनूप के साथ बीसलपुर-बिलसंडा मार्ग पर स्थित भीकमपुर गांव के समीप ग्राम खजुरिया नवीराम में आ जाना पड़ा.अशोक की शैशवावस्था ग्राम खजुरिया नवीराम मेँ ही बीती लेकिन भाई अनूप की डायरिया मेँ मृत्यु हो जाने के बाद बीसलपुर मेँ युवावस्था तक का जीवन बीता .यहीं रह कर अपनी शिक्षा प्राप्त की.बीएड(1994)एस एस कालेज शाहजहांपुर व व्यक्तिगत एम ए(समाजशास्त्र,हिन्दी)बरेली कालेज बरेली से किया.पैत्रक गांव ददिउरी सुनासिर ग्राम पूजा,विभिन्न पर्वों व अवकाश के दिनों ही आना जाना हो पाता.पिता जी के सेवानिवृत होजाने के बाद ही वहां अधिकांश समय व्यतीत करना सुगम हो सका.
अशोक इस समय समाज में वैचारिक क्रान्ति,अध्यापन कार्य, साक्षरता अभियान,आदि मेँ लगे हुए हैं.इण्टरनेट वैचारिक क्रान्ति का भी वे एक आंशिक अंग बन चुके हैँ.किशोरावस्था समाप्त होते ही वे सुनील कुमार शर्मा'सम्वेदी',सर्वेश सिंह कुशवाह,सर्वेश सिंह,नरेश शर्मन,छत्रपाल पटेल,नरेश राठौर,आदि के साथ सामाजिक बौद्धिक क्रियाकलाप मेँ जुट चुके थे.स्पर्श पत्रिका के दो अंको का सम्पादन व प्रकाशन भी किया.मर्म युग पत्रिका के उपसम्पादक भी रहे.सन1998ई0मेँ मानवता हिताय विकास मंच की स्थापना की.सन 2000ई0 मेँ स्पर्श साहित्य समिति की स्थापना की. समाजसेवी भगवान दास प्रजापति, मोहल्ला दुर्गाप्रसाद ,बीसलपुर(पीलीभीत)के लिए भी कार्य किया.सोमवार,20दिसम्बर2010ई0 को सांयकाल लगभग 6.02 PM पर मेरा साक्षात्कार राजेन्द्र प्रताप सिंह(भैया जी) संस्थापक श्रीअर्द्धनारीश्वर धाम नाथनगरी सेवा समिति,गली न.04 सैनिक कालोनी,बरेली(उप्र) से हुआ.तब दक्षिण व वामपंथी शक्ति की मिलन ऊर्जा व शक्ति पर चर्चा हुई.जहां सब कुछ ठीक था लेकिन निर्गुण उपासना व योग के बिना मेरे लिए सब व्यर्थ.हालांकि भैया जी के प्रति उनमेँ सम्मान बना हुआ है.
18 जून सन2010ई0 को मानवता हिताय सेवा समिति की स्थापना की योजना बन चुकी थी.जिसमे श्यामाचरन वर्मा की सराहनीय भूमिका रही........
ओ3म - आमीन!
पिता प्रेमराज वर्मा सन 1970ई0 जनपद पीलीभीत के ग्राम अमराकरोड़(बीसलपुर)के एक विद्यालय सरदार बल्लभ भाई पटेल हायर सेकेंडरी स्कूल मेँ शिक्षण कार्य करने लगे थे. अपने पैत्रक गांव से जहाँ आना जाना था. अपने जन्म के कुछ दिनों बाद ही अशोक को अपने मातापिता व अपने तीन वर्षीय भाई अनूप के साथ बीसलपुर-बिलसंडा मार्ग पर स्थित भीकमपुर गांव के समीप ग्राम खजुरिया नवीराम में आ जाना पड़ा.अशोक की शैशवावस्था ग्राम खजुरिया नवीराम मेँ ही बीती लेकिन भाई अनूप की डायरिया मेँ मृत्यु हो जाने के बाद बीसलपुर मेँ युवावस्था तक का जीवन बीता .यहीं रह कर अपनी शिक्षा प्राप्त की.बीएड(1994)एस एस कालेज शाहजहांपुर व व्यक्तिगत एम ए(समाजशास्त्र,हिन्दी)बरेली कालेज बरेली से किया.पैत्रक गांव ददिउरी सुनासिर ग्राम पूजा,विभिन्न पर्वों व अवकाश के दिनों ही आना जाना हो पाता.पिता जी के सेवानिवृत होजाने के बाद ही वहां अधिकांश समय व्यतीत करना सुगम हो सका.
अशोक इस समय समाज में वैचारिक क्रान्ति,अध्यापन कार्य, साक्षरता अभियान,आदि मेँ लगे हुए हैं.इण्टरनेट वैचारिक क्रान्ति का भी वे एक आंशिक अंग बन चुके हैँ.किशोरावस्था समाप्त होते ही वे सुनील कुमार शर्मा'सम्वेदी',सर्वेश सिंह कुशवाह,सर्वेश सिंह,नरेश शर्मन,छत्रपाल पटेल,नरेश राठौर,आदि के साथ सामाजिक बौद्धिक क्रियाकलाप मेँ जुट चुके थे.स्पर्श पत्रिका के दो अंको का सम्पादन व प्रकाशन भी किया.मर्म युग पत्रिका के उपसम्पादक भी रहे.सन1998ई0मेँ मानवता हिताय विकास मंच की स्थापना की.सन 2000ई0 मेँ स्पर्श साहित्य समिति की स्थापना की. समाजसेवी भगवान दास प्रजापति, मोहल्ला दुर्गाप्रसाद ,बीसलपुर(पीलीभीत)के लिए भी कार्य किया.सोमवार,20दिसम्बर2010ई0 को सांयकाल लगभग 6.02 PM पर मेरा साक्षात्कार राजेन्द्र प्रताप सिंह(भैया जी) संस्थापक श्रीअर्द्धनारीश्वर धाम नाथनगरी सेवा समिति,गली न.04 सैनिक कालोनी,बरेली(उप्र) से हुआ.तब दक्षिण व वामपंथी शक्ति की मिलन ऊर्जा व शक्ति पर चर्चा हुई.जहां सब कुछ ठीक था लेकिन निर्गुण उपासना व योग के बिना मेरे लिए सब व्यर्थ.हालांकि भैया जी के प्रति उनमेँ सम्मान बना हुआ है.
18 जून सन2010ई0 को मानवता हिताय सेवा समिति की स्थापना की योजना बन चुकी थी.जिसमे श्यामाचरन वर्मा की सराहनीय भूमिका रही........
ओ3म - आमीन!
सदस्यता लें
संदेश (Atom)